उंगलिया थाम के (Ungliyan Tham Ke)


उंगलियाँ थाम के ख़ुद चलना सिखाया था जिसे
राह में छोड़ गया, राह पे लाया था जिसे ।

उसने पोंछे ही नही अश्क मेरी आँखों से
मैंने ख़ुद रो के बहुत देर हसाया था जिसे ।

छू के होठों को मेरे मुझसे बहुत दूर गई
वो ग़ज़ल, मैंने बड़े शौक से गाया था जिसे ।

अब बड़ा हो के मेरे सर पे चढा आता है
अपने कंधे पे कुँवर हस के बिठाया था जिसे ।

--कुँवर बेचैन

0 टिप्पणियाँ: